हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: नदी में मिला 22 वर्षीय युवक का शव, एक सप्ताह से था लापता - युवक शव मिला भाखड़ा नदी

कैथल उपमंडल गुहला के गांव हेमुमाजरा निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र कुमार का शव भाखड़ा नदी में मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

bhakra river news kaithal
bhakra river news kaithal

By

Published : Feb 12, 2021, 11:56 AM IST

कैथल: उपमंडल गुहला के गांव हेमुमाजरा निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र कुमार का शव भाखड़ा नदी में मिला. जानकारी मुताबिक कुछ दिन पहले देवेंद्र कुमार चिचड़ थेह गांव में अपने मामा की लड़की की शादी में आया था और शादी के बाद वह अपने घर आने के बाद बिना कुछ बताए वह घर से चला गया और तभी से गायब था.

परिवार ने सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला जिस कारण परिवार वालों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट गुहला थाना में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरु कर दी थी.

ये भी पढ़ें: करनाल में दो पक्षों में जमकर हुआ बवाल, जमकर हुई तोड़फोड़

खोजबीन करने के दौरान पुलिस को कल खनौरी के पास भाखड़ा नहर से गुमशुदा युवक का शव बरामद हुआ है. मौत की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details