कैथल: उपमंडल गुहला के गांव हेमुमाजरा निवासी 22 वर्षीय देवेंद्र कुमार का शव भाखड़ा नदी में मिला. जानकारी मुताबिक कुछ दिन पहले देवेंद्र कुमार चिचड़ थेह गांव में अपने मामा की लड़की की शादी में आया था और शादी के बाद वह अपने घर आने के बाद बिना कुछ बताए वह घर से चला गया और तभी से गायब था.
परिवार ने सभी जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला जिस कारण परिवार वालों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट गुहला थाना में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने युवक की खोजबीन शुरु कर दी थी.