कैथल: कैथल बस स्टैंड पर बस चालक की लापरवाही के चलते एक छात्रा की मौत हो गई. बस स्टैंड पर जब सवारियां बस से उतर रही थी तो अचानक बस चालक ने बस को चला दिया. जिस कारण छात्रा बस से नीचे गिर गई और बस का टायर छात्रा के ऊपर से निकल गया. छात्रा का पहचान गांव सौंगल निवासी 19 वर्षीय राजपति के रूप में हुई है.
कैथल: रोडवेज बस चालक की लापरवाही से छात्रा की मौत, बस चालक निलंबित - कैथल
कैथल बस स्टैंड पर बस चालक की लापरवाही के चलते एक छात्रा की मौत हो गई. रोडवेज महाप्रबंधक रामकुमार ने बस चालक बलबीर सिंह को निलंबित कर दिया.
रोडवेज बस चालक की लापरवाही से छात्रा की मौत
पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उधर घटना की सूचना मिलने के बाद कैथल रोडवेज महाप्रबंधक रामकुमार ने बस चालक बलबीर सिंह को निलंबित कर मामले की सूचना विभाग के उचाधिकारियों को भेज दी.