कैथल:महादेव कॉलोनी स्थित मदरसे से क्वारंटीन किए गए 24 छात्रों में से एक अध्यापक ओर 15 छात्रों को बुखार की शिकायत के चलते नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.
गौरतलब है कि 65 वर्षीय मदरसा संचालक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मदरसे में पढ़ रहे 25 छात्रों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से बिहार निवासी 9 वर्षीय छात्र की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद 24 छात्रों को क्वारंटीन किया गया.
इन्ही में देर रात 9 लोगों को बुखार की शिकायत के चलते नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. पीएमओ डॉक्टर ओम प्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें सूचना मिली कि कुछ बच्चों को तेज बुखार हो गया है एक उनके अध्यापक हैं.
हमने उनको तुरंत ही सरकारी अस्पताल कैथल मे ले आने के लिए कहा और यहां पर लेकर आए. इनमें से एक अध्यापक और 8 बच्चे कल आए थे और 7 बच्चे आज आए हैं. बुखार की शिकायत के चलते उनको यहां पर आइसोलेशन वार्ड में रख लिया गया है और उनके ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जा गए हैं.