गुहला चीका: उपमंडल सीवन के गांव मेघा माजरा में तकरीबन रात 8 बजे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसमें 15 एकड़ गेहूं की फसल और 10 एकड़ के करीब फानों में आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये आग मौसम में तब्दीली के कारण आई तेज आंधी की वजह से खेतों से होकर गुजर रही 33 हजार वोल्ट तारों के बीच स्पार्किंग होने से लगी है.
किसान नेता चमकौर सिंह ने गांव मेघा माजरा पहुंचकर हाल-चाल जाना और खेतों में जाकर मुआयना किया है. इस आग से कई एकड़ फसल और फानें पूरी तरह से राख हो चुकी हैं. इस दौरान किसानों ने बताया कि यह आग उनके घरों में भी घुस जाती, लेकिन मौके पर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए. जिन्होंने आग पर काबू पाया. हालांकि फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई थी.
ये पढ़ें-गुरुग्राम में टायर शॉप में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां
वहीं सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अमरेंद्र खारा ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा किसानों के बिजली बिलों को तो समय अनुसार भरवा लेते हैं, लेकिन बिजली से जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा. उन्होंने मांग की कि खेतों में जाने वाली बिजली की तारों को दुरुस्तत करें और उन्हें मजबूत करें ताकि कोई हानि ना हो.