हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में मुआवजा लेने किए 1300 किसानों ने दिया आवेदन - कैथल में किसानों की फसल बर्बाद

कैथल में बारिश के कारण बर्बाद हुई फसल के मुआवजे के लिए किसान लगातार आवेदन भर रहे हैं. अभी तक 1300 से भी ज्यादा किसानों की ओर से मुआवजे के लिए आवेदन किए गए हैं.

1300 forms for Compensation kaithal
कैथल में मुआवजा लेने किए 1300 किसानों ने किया आवेदन

By

Published : Mar 17, 2020, 8:58 AM IST

कैथल:पिछले काफी दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में बारिश हो रही है. अगर बात कैथल की करें तो जिले में बारिश की वजह से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिसके लिए किसान अब फसलों का मुआवजा लेने के लिए कृषि कार्यालय में आवेदन दे रहे हैं, ताकि उनको खराब हुई फसल का मुआवजा समय रहते मिल जाए.

कैथल कृषि उपनिदेशक करमचंद ने बताया कि अभी 13,000 से ज्यादा आवेदन उनके पास आ चुके हैं और अब भी किसानों के आवेदन देने का दौर जारी है. उन्होंने कहा कि किसानों की सहायता के लिए खंड स्तर पर आवेदन देने के लिए कर्मचारी बैठा रखे हैं ताकि किसानों को ज्यादा दूर न जाना पड़े.

कैथल में मुआवजा लेने किए 1300 किसानों ने किया आवेदन

कृषि उपनिदेशक ने बताया कि विभाग की ओर से बीमा कंपनियों को भी आदेश दे दिए हैं कि 10 दिन के अंदर ही किसानों के मुआवजे के लिए जो गिरदावरी करवानी है वो करवाई जाए. उन्होंने कहा कि सरकार और कृषि विभाग चाहता है कि जल्द से जल्द किसानों को उनके मुआवजे की राशि मिल पाए, क्योंकि इस बारिश ने किसानों की फसल 80% तबाह कर दी है.

ये भी पढ़िए:अंग्रेजीयत छोड़े, हाथ जोड़कर करें अभिवादन - अनिल विज

बता दें कि मुवावजा लेने का नियम है कि किसानों को 48 घंटे के अंदर ही आवेदन देना होता है, लेकिन लगातार बारिश के कारण कैथल में किसानों के आवेदन लिए जा रहे हैं, ताकि सभी किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा मिल पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details