कैथल:सूबे में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आए दिन हजारों नए कोरोना मरीज हरियाणा में मिल रहे हैं. सूबे में बढ़ते कोरोना के मामले और लॉकडाउन की आशंका को देखते प्रवासी मजदूर भी अपने गृह राज्य पलायन करने पर मजबूर हैं. ऐसे में हरियाणा में फसलों की खरीद पर फर्क पड़ रहा है, लेकिन कैथल अनाज मंडी में फसलों की खरीद जोरों पर हो रही है.
ये भी पढ़ें:दो दिन फसल खरीद बंद रखने से नहीं हुआ फायदा, गेहूं से अटी पड़ी हैं मंडियां
ईटीवी भारत की टीम ने कैथल अनाज मंडी का दौरा कर वहां पर फसलों की खरीद के बारे में जाना. जहां टीम ने पाया कि अनाज मंडी में लगातार किसानों की फसलों की खरीद और उठान कार्य जोरों पर हो रहा है.
अब तक 13 लाख 62 हजार क्विंटल अनाज की हो चुकी है खरीद
कैथल अनाज मंडी की बात करें तो अब तक अनाज मंडी में 13 लाख 62 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. वहीं बात करें उठान की तो 5 लाख से ऊपर फसलों का उठान हो चुका है. अगर बात रोजाना खरीद का करें तो कैथल अनाज मंडी में प्रतिदिन औसतन 3 लाख क्विंटल अनाज की खरीद की जा रही है.