हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में आदमखोर कुत्तों का आतंक, 11 साल के बच्चे को मार डाला - haryana

कैथल के गांव हरसौला में कुत्तों ने कई बच्चों समेत जानवरों को अपना शिकार बनाया है. अब आवारा कुत्तों ने 11 साल के सागर को नोचकर मौत के घाट उतार दिया.

कुत्तों के नोचने से 11 साल के बच्चे की मौत

By

Published : May 29, 2019, 3:29 PM IST

Updated : May 29, 2019, 3:35 PM IST

कैथल: गांव हरसौला में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. कुत्ते इतने आदमखोर हो गये हैं कि गांव के एक सागर नाम के लड़के को नोचकर मौत के घाट उतार दिया.

सागर सरकारी स्कूल में छठी कक्षा का छात्र था, जिसे रविवार दोपहर को कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला था. इस घटना के बाद से हर घर में इतनी दहशत है कि बच्चों को गली में भी अकेले नहीं निकले दे रहे हैं.

हरसौला में कुत्तों के हिंसक होने की ये पहली घटना नहीं है. लगभग पिछले एक महीने में ही कुत्ते तीन बच्चों को काट चुके हैं. कई पशुओं की जान ले चुके हैं. 6 महीने से तादाद बहुत बढ़ गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी रितु ने बताया की रविवार सुबह करीब 11 बजे जब वो तालाब के पास खाली पड़ी जगह पर कूड़ा डालने गई तो उसने देखा की करीब 11 साल के एक बच्चे को कुत्तों ने घेर रखा है. आनन-फानन में महिला ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

कुत्तों का कहर

  • चार महीने पहले 4 साल के अभिषेक को पांव पर काटा.
  • एक महीने पहले ही 12 साल की राखी को काटा.
  • 20 दिन पहले बच्चे प्रिंस को टांग पर काटा.
  • 15 दिन पहले 11 साल की कोमल को काटा.
  • इसके अलावा चार भेड़, कई सुअर और गौवंश की जान ले चुके हैं.
Last Updated : May 29, 2019, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details