जींद:हरियाणा के जिला जींद के रहने वाले और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सगाई कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इसकी सूचना दी. इसके बाद से उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है. युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अंकाउंट पर सगाई की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों के कैप्शन में युजवेंद्र ने लिखा, ‘हमने हां कहा, अपने परिवारों के साथ.’
चहल का शनिवार को धनश्री के साथ रोका हुआ. इस नई नवेली जोड़ी ने यह खुशी सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ साझा की. युजवेंद्र चहल ने ट्वीटर पर दिल वाली इमोजी पोस्ट की और इन तस्वीरों को #rokaceremony पर टैग भी किया. हालांकि, युजवेंद्र ने जिस लड़की से सगाई की है, उनका नाम है धनश्री वर्मा.
धनश्री वर्मा एक डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं. युजवेंद्र चहल खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. चहल सगाई से पहले धनश्री वर्मा के साथ कई जूम सेशन्स में एक्टिव दिखे हैं.