हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोली, इलाज के दौरान मौत - जुलाना युवक गोली मारकर हत्या

जींद के जुलाना में चार बदमाशों में एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी, जिसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.

youth shot dead in jind
youth shot dead in jind

By

Published : Aug 14, 2020, 12:42 PM IST

जींद: जिले के जुलाना में फिर से कई दिनों बाद अपराध ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. ताजा मामला जुलाना शहर के शादीपुर गांव का है, जहां एक युवक पर करीब तीन-चार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी.

इस वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि युवक खेतों में घूम कर वापस अपने घर आ रहा था, तभी गली में कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर गोलियां बरसा दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

जींद में युवक पर बदमाशों ने बरसाई गोली, इलाज के दौरान मौत

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस और सीआईए जींद ने भी घटनास्थल का दौरा किया और घटनास्थल पर पड़े गोलियों के खोल बरामद किए. पुलिस अब आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान आपस में ही भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

जुलाना के थाना प्रभारी सुरेंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शादीपुर गांव में एक युवक पर कुछ युवकों ने गोलियां बरसा दी, जिससे उसकी मौत हो गई है. हमलावर वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गए हैं. अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details