हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: नरवाना में किसान आंदोलन के समर्थन में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

रविवार दोपहर बदोवाला टोल प्लाजा पर सैंकड़ों युवा और किसानों द्वारा क्षेत्र के अलग अलग रूटों पर बाइक रैली निकाली गई. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी बाइक रैली के साथ मौजूद रही.

narwana bike rally farmer movement
नरवाना में किसान आंदोलन के समर्थन में युवाओं ने निकाली बाइक रैली

By

Published : Jan 31, 2021, 8:31 PM IST

जींद:किसान आंदोलन एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है जिसके चलते रोजाना प्रदेश के विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर, कार या बाइक रैली निकाली जा रही है. रविवार को भी नरवाना में किसानों के समर्थन में बाइक रैली निकाली गई जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें:जींद: आढ़तियों ने निकाली कार रैली, टिकरी बॉर्डर की तरफ किया कूच

रविवार दोपहर बदोवाला टोल प्लाजा पर सैंकड़ों युवा और किसानों द्वारा क्षेत्र के अलग अलग रूटों पर बाइक रैली निकाली गई. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी बाइक रैली के साथ मौजूद रही.

ये भी पढ़ें:सिंघु बॉर्डर पर फिर किसान आंदोलन से जुड़ने लगीं महिलाएं, कहा- हक लेकर रहेंगे

युवाओं की एक रैली बदोवाला टोल प्लाजा से शुरू होकर दबलैन, ईस्माइलपुर, नरवाना और मोहलखेड़ा से बदोवाला टोल प्लाजा तक निकाली गई. दूसरी रैली कस्बे के चौपड़ा मोहल्ले से लेकर शहर के बीच से होते हुए बदोवाला टोल प्लाजा तक निकाली गई. बाइक रैली में सभी ने तिरंगा और भारतीय किसान यूनियन के झंडे लगाए हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details