जींद: जिल के सीआर किसान कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय युवा महोत्सव के अंतिम दिन युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं युवाओं ने अपनी शर्ट उतार फैंकी और लड़कियों के लिए बनाई गई बैरीकेडिंग तक तोड़ डाली. इस पर पुलिस कर्मचारी मूक दर्शक बने हुए थे. वहीं कालेज प्रबंधन भी बेबस नजर आ रहा थे. युवा महोत्सव में पंडाल के पीछे युवा नाच-कूद रहे थे. साथ ही वहीं शोर-शराबा कर व्यवस्था बिगाड़ रहे थे.
शनिवार को तीसरे दिन सीआर किसान कॉलेज में युवा महोत्सव का अंतिम दिन था. अंतिम दिन मुख्य मंच पर सबसे पहले हरियाणवी कलाकारों की प्रस्तुतियां करवाई गई थी. इन हरियाणवी कलाकारों में अमित ढुल और गजेंद्र फौगाट को प्रस्तुति के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. इन दोनों कलाकारों में से अमित ढुल अपनी प्रस्तुति देकर पहले ही चले गए थे. उसके बाद हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट ने अपनी प्रस्तुति शुरू की थी. इनकी प्रस्तुति शुरू होते ही महोत्सव में पीछे खड़े युवाओं ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं कुछ युवाओं ने तो अपनी शर्ट तक उतार दी. युवाओं की ज्यादा भीड़ होने के कारण कई बार टैंट को उखाड़ा गया और लड़कियों के लिए बनाई गई बैरीकेडिंग तक तोड़ डाली.