जींद:दिल्ली पुलिस में चालकों की रिक्तयां निकलने और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लगभग 500 युवा गुरुवार को रेडक्रॉस कार्यालय खुलने से पहले ही पहुंच गए. युवक रेडक्रॉस कार्यालय खुलने से पहले ही दीवार फांदकर आवेदन खिड़की पर जमा हो गए. कार्यालय खुलने के साथ ही आवेदन जमा करवाने वालों में धक्का-मुक्की का सिलसिला भी शुरु हो गया. जिसके चलते आवेदन खिड़की का शीशा भी टूट गया.
हालात बिगड़ते देख रेडक्रॉस कार्यालय ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को नियंत्रित कर लाइन में लगाया. जिसके बाद ही आवेदनों को जमा करवाया जा सका. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फर्स्ट ऐड ट्रेंनिंग अनिवार्य कर रखी है. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते रेडक्रॉस द्वारा संचालित फर्स्ट ऐड ट्रेनिंग कक्षाओं पर रोक लगाई गई थी. सोमवार से वन डे ट्रेनिंग फर्स्ट ऐड की कक्षा शुरु हुई है. वन डे ट्रेनिंग फर्स्ट ऐड ड्राइविंग लाइसेंस के लिए जरूरी की गई है. जिसके चलते युवकों की भीड़ रेडक्रॉस कार्यालय पहुंची थी.
आवेदन करने आये बच्चों ने बताया कि दिल्ली पुलिस में रिक्तयां निकली हुई हैं. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है. शिक्षण संस्थान बंद हैं, जिसके चलते वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने रेडक्रॉस कार्यालय पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वो सुबह आठ बजे रेडक्रॉस कार्यालय पहुंच गए थे. भीड़ ज्यादा होने के कारण उनके आवेदन जमा करवा लिए गए हैं और ट्रेनिंग की तारीख भी दे दी गई है.