जींद: देश में जहां एक तरफ सभी लोग होली के पर्व पर खुशियां मनाने में व्यस्थ है, तो वहीं दुसरी ओर समाज सेवी युवाओं ने अपना होली का त्यौहार आश्रम में जाकर बुजुर्गों के संग मनाया है. जुलाना के समाजसेवी युवाओं ने इस बार होली के त्योहार को वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों के संग मिठाई खिलाकर और उन्हें गुलाल लगाकर मनाया.
समाजसेवी युवाओं का सरहानीय कदम, वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के संग मनाई होली - वृद्ध आश्रम
भारतीय संस्कृती में बुजुर्गों को एक अहम जगह दी जाती है. हमारे समाज में बड़े बुजुर्गों ने हमेशा अपने छोटों को सही दिशा और राह पर चलना सिखाया है, लेकिन इस नए दौर में उन्हें समय देना भी एक बड़ी चुनौती सा लगता है. फिर भी हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बड़े बुजुर्गों को हर खुशी के मौके पर याद रखते हैं.
अमर ज्योती वृद्ध आश्रम, जुलाना
वहीं समाजसेवी अमित शर्मा ने बताया कि अपनी खुशी तो देश हर व्यक्ति मनाता है, लेकिन असली खुशी तो वह है जो दूसरों के साथ मिल बैठकर मनाई जाए. इसी को लेकर उन्होंने वृद्ध आश्रम में जाकर बुजुर्गों को गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाने का काम किया.