हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: युवक ने फांसी लगा की जीवन लीला समाप्त

घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया.

युवक ने फांसी का फंदा लगा की जीवन लीला समाप्त

By

Published : May 28, 2019, 8:07 AM IST

जींद: राज नगर में सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. शहर थाना पुलिस ने सामान्य अस्पताल मेंमृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राज नगर निवासी तरूण (28) का शव सोमवार सुबह मकान के चौबारे में फांसी के फंदे पर लटकता देखा गया. बताया जाता है कि अल सुबह तरूण को परिजनों ने ठीकठाक देखा था, जिसके बाद वो चौबारे में चला गया. जब तरूण काफी देर तक नीचे उतरकर नहीं आया तो परिजनों ने चौबारे में जाकर देखा. तरूण पंखे से फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. चुन्नी से फंदा बनाया गया था.

युवक ने फांसी लगा की जीवन लीला समाप्त.

घटना की सूचना पाकर शहर थाना पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और शव को फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया. मृतक अपने पीछे एक बेटा भी छोड़ गया है. शहर थाना के जांच अधिकारी सुलतान ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा किया गया है. किसी पर कोई आरोप नहीं लगा है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details