जींद: एक ओर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की रोकथाम और मरीजों के इलाज में व्यस्त हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अब मौसमी बीमारियां भी दस्तक देने लगी हैं. हर साल बरसात आते ही प्रदेश में डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियां पैर पसारना शुरू कर देती हैं. बरसात में जगह-जगह पानी इकट्ठा हो जाने से मच्छर पैदा होते हैं. जिनके काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां होती हैं.
कोरोना के साथ-साथ प्रदेश में मौसमी बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए जींद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. कोरोना काल में लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए जींद स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं का स्टॉक भी कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह जाकर फॉगिंग और लार्वा को पैदा होने से रोकने के लिए गंदे पानी में दवाएं डाल रही हैं. साथ ही कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
वहीं मौसमी बीमारियों को लेकर आम लोगों का कहना है कि इस समय अगर किसी को भी बुखार हो जाता है, तो सब समझते हैं कि कोरोना है और इलाज करवाने से डरते हैं. वहीं बुखार जुखाम जैसे लक्षण होने पर भी लोग अस्पताल जाने से डरते हैं कि कहीं कोरोना ना हो जाए. लोगों की सुरक्षा और सेहत को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए.
ऐसे करें मौसमी बीमारी से बचाव
- गंदगी से दूर रहें और सफाई पर विशेष ध्यान दें
- ताजा, हल्का भोजन करें
- पानी उबालने के बाद ठंडा करके ही पीएं
- खुले में बिक रही खाद्य सामग्री खाने से परहेज करें
- वायरल फीवर से पीड़ित मरीज से दूर रहें
- यदि खांसी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से संपर्क करें
- एलर्जी से बचने के लिए पसीने से बचें, हो सके तो पाउडर का इस्तेमाल करें
- घर में या आसपास कहीं भी गंदा पानी जमा न होने दें