हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'इस देश में निर्भया को मौत के बाद मिलता है न्याय, मेरी मौत की जिम्मेदार जींद पुलिस' - जींद क्राइम न्यूज

पुलिस की कार्रवाई से खफा पीड़िता वीरवार को धरने पर बैठ गई. महिला ने इंसाफ की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया.

woman protested outside Jind SP office
woman protested outside Jind SP office

By

Published : Oct 22, 2020, 11:01 PM IST

जींद: दुष्कर्म के मामले में संतोषजनक कार्रवाई ना होने से खफा महिला ने वीरवार दोपहर को एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. महिला ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है. केवल दहेज उत्पीडऩ की धाराएं लगाकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पीड़िता ने कहा कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है, लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं जींद पुलिस केवल दहेज उत्पीडऩ का मामला होने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत पर दिल्ली में मामला दर्ज है. जिसकी जांच की जा रही है.

एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठी महिला

इंसाफ की मांग कर रही पीड़िता

डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ दिल्ली में मारपीट, छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करवाया हुआ है. जिसकी जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. 164 के बयानों में पीडि़ता अपनी आपबीती दर्ज करवा सकती है. यहां दहेज उत्पीडऩ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ था. घटना स्थल दिल्ली बनता है, जींद में दर्ज मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

पीडि़ता का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को महज दहेज उत्पीडऩ के मामले में गिरफ्तार किया है. जबकि उन पर गंभीर आरोप हैं. पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट होकर पीडि़ता ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस दौरान पीडि़ता ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की. पीड़ित महिला ने ससुराल वालों को अपराधी बताया और खुद की हत्या की आशंका भी जताई. धरने पर बैठी महिला ने साफ कहा कि अगर उसके साथ अनहोनी होती है तो जींद जिले के पुलिस अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में 'तीसरी आंख' से बचना होगा मुश्किल, लगाए जा रहे हाईटेक सीसीटीवी कैमरे

गौरतलब जुलाना थाना इलाके के गांव की एक महिला ने दिल्ली इलाके में शादी की थी. महिला की शिकायत पर नौ ससुराल वालों के खिलाफ 19 जून को दहेज उत्पीडऩ, मारपीट करने, छेड़छाड़ करने का मामला दिल्ली में दर्ज है, जबकि बाद में महिला ने महिला थाना में नौ ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था. लम्बे समय तक गिरफ्तारी ना होने पर महिला 19 अक्टूबर को एसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई, पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details