जींद:जिले में घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा घटना जींद के छात्तर गांव की है. जहां 27 वर्षीय महिला सुनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद परिजन महिला को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने मृतक महिला के सुसराल पक्ष पर दहेज के लिए तंग करने और मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. मृतक महिला सुनीता के भाई संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले 6 महीने से उसकी बहन और ससुराल पक्ष में अनबन चल रही थी.
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: फरुखनगर डकैती मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को किया काबू
संदीप ने बताया कि उसके सास ससुर और पति दहेज की मांग करते थे और उसके साथ मारपीट करते थे. इसी के चलते ये हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी बहन की मौत के जिम्मेदार उसके ससुराल के लोग हैं.
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि मृतक महिला के भाई की शिकायत पर सास, ससुर औ पति के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.