जींद:जिले में एक विधवा महिला ने बेटे के शव को मलेशिया से भारत वापस लाने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. महिला का कहना है कि उनके बेटे की 12 दिनों पहले अज्ञात कारणों से मौत हो गई. महिला जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी की रहने वाली है और महिला ने मलेशिया सरकार व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मदद मांगी है कि उसके बेटे की शव को वापस भारत लाया जाए, ताकि वो अपने बेटे का अंतिम संस्कार कर सके.
महिला ने बताया कि उनका बेटा अमित जिसकी उम्र 30 साल है वो पड़ोसी रॉबिन की मदद से 2 लाख खर्च कर मलेशिया गया था. बेटे ने कभी घर पैसे नहीं भेजे और आखिरी बार 19 जून को वीडियो कॉल के जरिए उससे बात हुई थी. उसके बाद बात नहीं हुई. फिर अचानक एक महिला का कॉल 20 जून को आया और उसने कहा कि अमित की मौत हो चुकी है.