हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: आढ़तियों ने वापस ली हड़ताल, गेहूं खरीद में आई जबरदस्त तेजी - जींद आढ़ती हड़ताल खबर

जींद की मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य फिर से शुरू हो गया. आढ़तियों की हड़ताल के चलते ये खरीद कार्य बंद था. इससे किसानों की दिक्कते बढ़ गई थी. मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं आ चुका था, लेकिन हड़ताल के कारण गेहूं की बिकवाली नहीं हो पा रही थी.

Wheat purchasing intensified after adhati strike ended in jind

By

Published : Apr 23, 2020, 11:38 PM IST

जींद: जिले की मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य फिर से शुरू हो गया. आढ़तियों की हड़ताल के चलते ये खरीद कार्य बंद पड़ा हुआ था. इससे किसानों की दिक्कते बढ़ गई थी. मंडी में हजारों क्विंटल गेहूं आ चुका था, लेकिन हड़ताल के कारण गेहूं की बिकवाली नहीं हो पा रही थी.

हालांकि, प्रशासन और मार्किट कमेटी ने एक या दो दिन खरीद एजेंसियों को ही कच्चा आढ़ती बनाकर कुछ किवंटल गेहूं की खरीद की थी. सरकार द्वारा आढ़तियों की कुछ मांगों को मान लिया गया, जिससे प्रदेश की आढ़ती यूनियनों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी थी.

ये भी जानें- लॉकडाउन 2.0: भिवानी पर रखी जा रही ड्रोन कैमरे से नजर

हड़ताल खुलने की घोषणा के बाद वीरवार को मंडी में भी खरीद कार्य शुरू हो गया, आज खरीद में अब तक जिले में 18 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है. आढ़ती एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने आढ़तियों की लगभग सभी मांगे मान ली है. पहले की भांति आढ़तियों की मार्फत गेंहू की खरीद होगी और उनके माध्यम से ही किसानों को पेमैंट किया जाएगा.

इसके अलावा आढ़तियों को उनकी आढ़त भी मिलेगी. अभी आढ़तियों की ई ट्रेडिंग को खत्म करने की मांग बाकी है. कोरोना महामारी, किसान और व्यापारी हित को ध्यान में रखकर हड़ताल को खत्म किया गया है. उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव और इसके फैलाव को रोकने के दृष्टिगत मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details