जींद:जींद के रोहतक रोड नेशनल हाइवे पर आजकल अमरुत योजना का काम चल रहा है, जिसके चलते हाइवे को बीचो से करीब 2 किलो मीटर लंबा और डेड फीट गहरा काट दिया गया है. शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से काटी गई इस सड़क ने नदी का रूप ले लिया. वहीं जैसे ही गाड़ियों का आना-जाना शुरू हुआ तो यूं लगा मानों सड़क के बीच नदी बह रही हो.
सड़क के बीचो बीच भरे पानी की वजह से गाड़ी चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान गाड़ियां रेंगती हुई नजर आई. जिस वजह से हाइवे पर लंबा जाम भी लग गया.
हल्की बारिश के बाद नहर बनी रोहतक रोड व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव राजकुमार गोयल का कहना है की ठेकेदारों ने सीवरेज दबाने के लिए इस सड़क को 2 किलोमीटर तक बीचोबीच काट दिया है, जो डेड फीट से ज्यादा गहरी है. रोहतक रोड पर आधी सड़क तो पहले ही खत्म थी बची हुई आधी सड़क ठेकेदारों ने खत्म कर दी. होना तो ये चाहिए था कि साथ-साथ सड़क काटते और साथ-साथ सीवरेज दबाते, लेकिन सड़क तो 2 किलोमीटर तक काट दी और पाइप दबाए नहीं गए.
ये भी पढ़िए:जींद-रोहतक रोड पर रोजाना होते हैं सड़क हादसे, कब सुधरेंगे हालात?
उन्होंने कहा कि अब रोहतक रोड पर जो भी ट्रक या कार आ रहे हैं, वो बीच में ही फंस कर रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुबह हुई बारिश के बाद दर्जनों वाहन इस सड़क और नहर के बीच फंसते नजर आए. गोयल ने जींद के डीसी से खुद आकर मौका देखने की मांग की है ताकि प्रशासन को पता चल सके की किस तरह मरम्मत के नाम पर जनता के साथ धोखा किया जा रहा है.