जींद:हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने आज हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल और अन्य नेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम बातचीत की. उन्होंने ये आह्वान किया की वो ये ध्यान रखें की राशन, सब्जी व खाद्य सामग्री की शहर में किसी प्रकार की कोई कालाबाजारी न हो पाए.
उन्होंने कहा की कोरोना वायरस के कारण देश व प्रदेश में भारी संकट आया हुआ है. ऐसे में हम सब व्यापारी नेताओं का ये फर्ज बनता है की हम आम जनता को मूलभूत आवश्कता की वस्तुओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी न आने दें.
उन्होंने कहा की देश व प्रदेश में राशन, सब्जी व खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की कमी नहीं है. होलसेल व रिटेल व्यापारियों के पास हर चीजों के समान का स्टॉक मौजूद है.
यहां तक की केंद्र व प्रदेश सरकार पर अनाज का भारी भरकम स्टॉक भी मौजूद है, इसलिए आप सभी व्यापारी नेता ये ध्यान रखें की जनता को मूलभूत आवश्कता की वस्तुओं को खरीदने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आए.
गर्ग ने व्यापारी नेताओं से आह्वान किया की हमें किसी भी कीमत पर कालाबाजारी नहीं होने देनी है. अगर कोई करता पाया गया तो व्यापार मंडल सरकार के माध्यम से उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाएगा. इसके लिए व्यापार मंडल के प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रदेश स्तर पर एक कमेटी का गठन भी किया है.