हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: बिशनपुरा गांव में मछलियों के मरने से ग्रामीण परेशान, लोगों ने लगाई प्रशासन से गुहार - जींद के बिशनपुरा गांव के तालाब में मछलियां मरी

जींद के बिशनपुरा गांव स्थित एक तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां मर गईं. मछलियों के मरने के कारण आसपास के क्षेत्र में बदबू फैलने से ग्रामीण परेशान हैं.

गांव के तालाब में मछलियों के मरने से ग्रामीण परेशान

By

Published : Nov 7, 2019, 11:55 PM IST

जींद: जिले के बिशनपुरा गांव में स्थित एक तालाब में बड़ीं संख्या में मछलियों के मर जाने से आसपास के क्षेत्र में बदबू फैल गई है. जिसके कारण तालाब के आसपास स्थित लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मरी हुई मछलियों को बाहर निकालने और तालाब की सफाई कराकर दोबारा साफ पानी तालाब में डालने की मांग की है.

तालाब के नजदीक है स्कूल और आंगनबाड़ी
तालाब में बड़ी संख्या में मछलियों के मरने के कारण आसपास के क्षेत्रों में बदबू फैल गई है. वहीं तालाब के आसपास ही स्कूल और आंगनबाड़ी होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मामले के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि पूरा दिन बच्चे स्कूल में रहते है. जिसके कारण बीमारी फैलने का डर है. ग्रामीणों ने कहाकि अगर जल्द ही तालाब की सफाई नहीं की गई तो मजबूरन उन्हें बच्चों को स्कूल और आंगनबाड़ी भेजना बंद करना पड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की स्थिति के बारे में पंचायत को भी बताया जा चुका है लेकिन तालाब को साफ नहीं कराया गया. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब का पानी खराब होने की वजह से पशुओं को पानी पिलाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मछलियों के मरने से गांव में फैली बदबू
ग्रामीणों ने बताया कि मछलियों के मरने के कारण पूरे गांव में बदबू फैल गई है. जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भी दम घुट रहा है. जिसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मछलियां तीन - चार दिन पहले मरी हैं जिसके कारण पूरा तालाब से बदबू आ रही है. अगर किसी पशु ने तालाब का पानी पी लिया तो काफी नुकसान हो सकता है. उन्होंने बताया कि सरपंच को भी इस बारे में अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

इसे भी पढ़ें: प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 9 महीने से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details