जींद:जींद-सोनीपत रेलवे लाइन पर लुदाना-मोरखी रेलवे अंडरपास में पानी भरने के विरोध में पिछले कई दिनों से ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन जारी है. धरने में प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. धरने में आसपास के गांवों की महिलाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है.
धरने पर बैठी महिलाएं सारा दिन भजन -किर्तन करती हैं. इस दौरान महिलाएं ढोल और करताल बजाकर नृत्य भी करती हैं. दरअसल 3 साल पहले जींद-सोनीपत रेलवे लाइन पर ये अंडरपास बनाया गया था, लेकिन अंडरपास बनाते समय रेलवे के इंजीनियरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि यहां जमीनी पानी का स्तर बहुत ही ऊंचा है और अंडरपास बनाने पर यहां भूमिगत पानी का रिसाव होगा.
ये भी पढ़िए:फरीदाबाद में बैखौफ बदमाश, गली में घुसकर युवक और बुजुर्ग को मारी गोली
रेलवे के कर्मचारी अंडर पास बना कर चले गए, जिसके बाद धीरे-धीरे इस रास्ते में पानी भरने लगा. अब पिछले साल 6 महीने से यहां पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि यहां गाड़ियां और बस तक फंस जाती है. आसपास के गांव के लोगों के पास इस अंडरपास से गुजरने के अलावा कोई और रास्ता भी नहीं है. जिस वजह से यहां के लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है.