हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: 70 हजार प्रतिबंद्धित नशीली गोलियों की खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - जींद 70 हजार नशीली दवा बरामद

जींद के कंडेला गांव से 70 हजार से ज्यादा बैन नशीली गोलियों की खेप बरामद की गई है. जिसकी कीमत लाखों आंकी जा रही है. पुलिस ने मौके से दो तस्करों को भी काबू किया है.

two smugglers arrested with 70 thousand banned drugs in jind
जींद में 70 हजार नशीली गोलियों की खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 12, 2020, 7:16 PM IST

जींद: सीआईए स्टाफ नरवाना ने कंडेला गांव के पास एक कार से 70 हजार 500 प्रतिबंद्धित नशीली गोलियां बरामद कर दो तस्करों को काबू किया है. प्रतिबंद्धित नशीली गोलियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. बता दें कि एक हफ्ते में दूसरी बार नशीली गोलियों की खेप पकड़ी गई है. इससे पहले रसीदां गांव से लगभग 16 किलोग्राम प्रतिबंद्धित गोलियां बरामद की जा चुकी है.

दरअसल, सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि स्विफ्ट गाड़ी में प्रतिबंद्धित नशीली दवाईयों को तस्करी कर कैथल की तरफ ले जाया रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने कंडेला गांव से निकलकर ढाबे के निकट आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी. उसी दौरान पुलिस कर्मियों ने पलवल नंबर की गाड़ी को रूकवा कर तलाशी ली तो उसमे चार कट्टे किसी सामान के भरे पाए गए. कट्टों की जांच करने पर उनमें प्रतिबंद्धित नशीली ट्रामाडोल, हाइड्रोक्लोराइड की गोलियां बरामद हुई. जिनकी संख्या 70 हजार 500 थी. गोलियों का वजन 42 किलो 562 ग्राम हुआ.

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों की पहचान पेट मौहल्ला पलवल निवासी महेंद्र और दिनेश के रूप में हुई. दोनों व्यक्ति नशीली गोलियों के संदर्भ में दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे. सीआईए स्टाफ कर्मी की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

जींद: 70 हजार नशीली गोलियों की खेप बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़िए:अनुज हत्याकांड में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी, करते थे रेकी

एएसपी अजित शेखावत ने बताया कि सूचना के आधार पर कंडेला के निकट कार सवार दो लोगों से 42 किलो 562 ग्राम प्रतिबंद्धित नशीली गोलियां बरामद की है. दोनों आरोपियों से नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details