जींद: जिले में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से दो लोगों की मौत हो गई. जहरीली लस्सी से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि जिन लोगों की तबीयत खराब हुई है उनमें से दो को जींद के निजी अस्पताल में, दो को रोहतक और एक को हिसार में भर्ती कराया गया है. बीमार हुए लोगों में तीन वर्षीय बच्ची भी शामिल है.
जहरीली लस्सी पीने से हुए बीमार ये भी पढ़ें:हरियाणा में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट पर 30 घंटे की लंबी वेटिंग, कई राज्यों के टैंकर फंसे
ग्रामीणों के अनुसार छोटू के घर में रात को दही जमाया गया था. ऐसी आशंका है कि इसमें छिपकली गिर गई. सुबह इसी दही से लस्सी बनाई गई. इसी लस्सी का सेवन करने से छोटू के 50 वर्षीय भाई रोहताश और गांव के एक अन्य 60 वर्षीय व्यक्ति जैना की मौत हो गई.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जैना ने छोटू के घर से मांग कर लाई गई लस्सी का सेवन किया था. बताया जा रहा है कि जैना भी छोटू के घर से लस्सी नहीं लाया था. कोई अन्य लस्सी लाया था लेकिन जैना ने उससे मांगकर लस्सी पी ली.
ये भी पढ़ें:करनाल: कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए 25 लोग, खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुरू की छापेमारी
पूरे मामले पर पुलिस ने बताया कि पडाना गांव में जहरीली लस्सी पीने से करीब 9 लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है. लेकिन अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही जहरीली लस्सी का राज सामने आ पाएगा.