हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 2 बदमाश घायल, बाल-बाल बचा पुलिसकर्मी

Jind Crime News: जींद में सोमवार शाम को बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ (jind Encounter between miscreants and police) हुए जिसमें गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए.

jind Encounter miscreants police
jind Encounter miscreants police

By

Published : Jan 17, 2022, 10:06 PM IST

जीद: जिले के गांव निर्जन से पिंडारा गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर सोमवार शाम को बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ (jind Encounter between miscreants and police) में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाश सफीदों में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित थे. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए गए. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए आरोपियों की पहचान गांव साहनपुर निवासी अमन (19) व डेविड (18) के रूप में हुई है.

दोनों बदमाशों को जींद के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जींद पुलिस के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि जींद पुलिस की सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि सफीदों में शराब कारोबारी गौरव अग्रवाल की हत्या करने वाले बदमाश पिंडारा रोड़ पर देखे गए हैं. टीम ने बदमाशों को दोनों तरफ से घेर लिया तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. आरोपियों की तरफ से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के तिगांव इलाके में सरेआम गोली मारकर युवक की हत्या

एक गोली सीआईए टीम की गाड़ी में ड्राइवर के पास जा लगी. टीम ने भी बचाओ में फायरिंग की जिसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड फायर हुए और दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बदमाशों के अवैध हथियारों को भी कब्जे में ले लिया है. दोनों ने बताया कि तीन दिन पहले उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति के इशारे पर शराब ठेकेदार की हत्या की थी. असलहा उसी व्यक्ति ने उपलब्ध करवाया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details