जीद: जिले के गांव निर्जन से पिंडारा गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर सोमवार शाम को बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ (jind Encounter between miscreants and police) में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. दोनों बदमाश सफीदों में शराब ठेकेदार की हत्या के मामले में वांछित थे. बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए. इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से करीब आधा दर्जन से ज्यादा राउंड फायर किए गए. मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए आरोपियों की पहचान गांव साहनपुर निवासी अमन (19) व डेविड (18) के रूप में हुई है.
दोनों बदमाशों को जींद के सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जींद पुलिस के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि जींद पुलिस की सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि सफीदों में शराब कारोबारी गौरव अग्रवाल की हत्या करने वाले बदमाश पिंडारा रोड़ पर देखे गए हैं. टीम ने बदमाशों को दोनों तरफ से घेर लिया तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. आरोपियों की तरफ से की गई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा है.