जींद:हरियाणा के जींद जिले में नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और प्रोपोज़्ड नागरिकता रजिस्टर बिल (NRC) के विरोध में हंगामें का मामला सामने आया है. दरअसल बुधवार को जींद में कुछ दलित समाज और कुछ वकील मिलकर इन कानूनों के खिलाफ प्रोटेस्ट निकाल रहे थे, लेकिन प्रोटेस्ट से पहले जब मुस्लिम समाज के नमाज पढ़ने का टाइम हुआ तो वो उसी स्थान पर नमाज पढ़ने लगे जिसको लेकर बजरंग दल और गौ सेवा दल भड़क गए.
प्रदर्शनकारियों ने मुस्लिम समाज के लोगों को नमाज नहीं पढ़ने से रोकने की कोशिश की. इसके बाद वह जमकर हंगामा हुआ जिसको देखते हुए डीएसपी के नेत्र्तव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर नारबाजी भी हुई.
'आंदोलन जारी रहेगा'
प्रदर्शनकारियों ने बताया की CAA और NRC गैर संवैधानिक है जिसको लेकर हम प्रोटेस्ट कर रहे है. कुछ असमाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन के सहयोग से स्तिथि को संभाल लिया और प्रोटेस्ट के दौरान सहयोग किया. उन्होंने बताया की CAA-NRC देश विरोधी बिल है. जिसको लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया गया था. जिसमे कई संगठनों ने हिस्सा लिया था. उन्होंने कहा की अगर कानून वापिस नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग प्रोटेस्ट को गलत दिशा देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी चाल फेल हो गई.