हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: तेज हवाओं की चपेट में आए दो बाइक सवार, नहर में मिले दोनों के शव - जींद नहर में शव मिला

जींद के एक नहर में दो शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों शवों की पहचान हो गई है. परिजनों ने बताया कि दोनों खेडी सर्फली में पीर के मजार पर माथा टेकने गए थे. घर आते समय आंधी में इनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और नहर में गिर गए.

Two deadbodies in canal in Jind Dahula village
Two deadbodies in canal in Jind Dahula village

By

Published : May 4, 2020, 11:03 PM IST

जीन्द: जिले के डहौला गांव में स्थित नहर में दो शव मिले हैं. दोनों शवों की पहचान हो गई है. एक 70 वर्षीय रोदा सिंह और दूसरे शव की पहचान 50 वर्षीय तरसेम सिंह के रूप में हुआ है. शव मिलने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया.

परिजनों ने बताया कि ये दोनों कैथल के मुंढवाल गांव के रहने वाले हैं और दोपहर बाद ये दोनों खेडी सर्फली में पीर के मजार पर माथा टेकने गए थे. शाम को वापस आते समय आंधी और तुफान में इनकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और नहर में गिर गए. देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन ढूंढने निकले.

ये भी जानें-यमुनानगर में प्रवासी मजदूरों का पुलिस पर पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इस दौरन परिजनों को नहर पर मोटरसाइकिल तो मिल गई, परंतु दोनों गायब मिले. रातभर पुलिस और परिजनों ने ढूंढने की कोशिश भी की. सुबह लगभग 7 बजे ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी जानकारी सरपंच की दी.

सरपंच ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर थाना अलेवा प्रभारी संजय कुमार पहुंचे. पुलिस ने स्थिति को देखते हुए सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर बुलाया. उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details