हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: पशुओं के लिए बनाई गई पानी की टंकी में गिरने से दो बच्चों की मौत - jind two kids death

जींद में दो छोटे बच्चे पशुओं के लिए बनाई गई पानी की टंकी में गिर गए. टंकी में गिरने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. दो भाइयों की अचानक मौत के बाद गांव में मातम छा गया और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Two children died jind
Two children died jind

By

Published : Mar 2, 2021, 2:53 PM IST

जींद:गांव गांगोली में सोमवार दोपहर को पशुओं के पानी पीने के लिए रखी गई टंकी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. परिवार के लोग दूसरे कामों में व्यस्त थे और दोनों बच्चे पानी की होद के निकट खेल रहे थे. जहां पर खेल-खेल में पानी के होद में गिर गए.

इसके बाद में दोनों बच्चों को इलाज के लिए पिल्लूखेड़ा के निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम करवाए ही दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया. दो भाइयों की अचानक मौत के बाद गांव में मातम छा गया और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढे़ं-छात्र ने सहपाठी से मांगा पेन तो अध्यापक ने बेरहमी से पीटा, बच्चा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

जानकारी के अनुसार गांव गांगोली निवासी प्रवीन व उसका पिता बलवान सोमवार दोपहर को खेतों में काम करने के लिए गया हुआ था. इस दौरान उसका चार वर्षीय बेटा नक्ष और दो वर्षीय दक्ष घर के आंगन में खेल रहे थे. जबकि उसकी पत्नी मंजू घर की दूसरी मंजिल पर बनी रसोई में काम कर रही थी. नक्ष और दक्ष खेलते हुए पशुओं के पानी पीने के लिए रखी गई पानी की टंकी के पास चले गए.

इसी दौरान दो वर्षीय दक्ष पानी की टंकी में गिर गया. जब दक्ष को उसका बड़े भाई नक्ष से बचाने का प्रयास किया तो वो भी पानी टंकी में गिर गया. थोड़ी ही देर के बाद प्रवीन खेत से घर लौटा तो दोनों बच्चों को पानी की टंकी में गिरा देखा. जब उनको बाहर निकाला तो उनकी सांसे थम चुकी थी.

ये भी पढे़ं-अवैध शराब पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, फैक्ट्री मालिक फरार

आनन-फानन में दोनों बच्चों को पिल्लूखेड़ा के निजी अस्पताल में लेकर गए. जहां पर दोनों बच्चों का मृत घोषित कर दिया. बच्चों की मौत की सूचना गांव में आग की तरफ फैल गई. परिजनों ने बताया कि प्रवीन के दो ही बच्चे थे. इस हादसे ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details