हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में सामान से भरे ट्रक में लगी आग - ट्रक आग जींद

जींद में एक सामान से भरे ट्रक में आग लग गई. हालांकि चालक और परिचालक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन ट्रक के साथ ही सारा सामान जलकर खाक हो गया.

truck set on fire in jind of haryana
truck set on fire in jind of haryana

By

Published : May 5, 2020, 1:54 PM IST

जीन्द:गांव दातावाले सिंह के पास सामान से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. हादसे में ट्रक और सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि चालक और परिचालक जान बचाने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि ट्रक अलमारी, गद्दे, कम्प्यूटर इत्यादि से भरा था, जोकि पंजाब से जींद के रास्ते गुरुग्राम की ओर जा रहा था.

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के डेफी से ट्रक में सोनीपत के कुंडली टोल प्लाजा का सामान लोड कर चालक सुखविद्र और परिचालक बिद्र जा रहे थे. इस दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई.

ट्रक जब गांव दातासिंह वाला बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश कर रहा था, तो नाके पर तैनात सहायक मुंशी विक्रम ने ट्रक में आग लगी देखी और तुरंत गढ़ी थाना में फोन किया. जिसके बाद ट्रक को थाने के सामने रुकवाकर चालक-परिचालक नीचे उतारा गया.

ये भी पढे़ं-लॉकडाउन के बीच पानीपत में आज से खुले बाजार

ट्रक चालक और परिचालक ने पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद किया. ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक में काफी आग लग चुकी थी, समय रहते पता नहीं चलता तो शायद वो दोनों आग की चपेट में आ जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details