जीन्द:गांव दातावाले सिंह के पास सामान से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग गई. हादसे में ट्रक और सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि चालक और परिचालक जान बचाने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि ट्रक अलमारी, गद्दे, कम्प्यूटर इत्यादि से भरा था, जोकि पंजाब से जींद के रास्ते गुरुग्राम की ओर जा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के डेफी से ट्रक में सोनीपत के कुंडली टोल प्लाजा का सामान लोड कर चालक सुखविद्र और परिचालक बिद्र जा रहे थे. इस दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई.