जींद:शनिवार को जींद-रोहतक रोड पर घने कोहरे के चलते रोडवेज बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बस सवार करीब 20 यात्री घायल हुए हैं, जबकि बस चालक को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.
बस चालक की हालत गंभीर
जींद:शनिवार को जींद-रोहतक रोड पर घने कोहरे के चलते रोडवेज बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में बस सवार करीब 20 यात्री घायल हुए हैं, जबकि बस चालक को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.
बस चालक की हालत गंभीर
20 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें जींद नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया है. जानकारी के मुताबिक सुबह जींद से रोहतक की तरफ जा रही रोडवेज बस किनाना के पास पहुंची थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बस को सीधी टक्कर मार दी. इस हादसे में बस आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़िए:हिसार: FCI में 7 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में दो कर्मचारी गिरफ्तार
आनन-फानन में यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.