जींद:हरियाणा की बेटी विकास राणा ने माउंट एवरेस्ट पर तिंरगा फहरा कर देश का नाम रौशन किया है. विकास जींद के सुदकैन के खुर्द गांव की रहने वाली हैं. विकास का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ है. इससे पहले विकास साउथ अफ्रीका की किलिमंजारो और एशिया की माउंट एल्ब्रुस पर भी तिरंगा फहरा चुकी हैं.
जानकारी के अनुसार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के लिए 30 लाख रुपए का खर्चा आता है, लेकिन अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए विकास राणा के पिताजी ने जमीन गिरवी रखकर और अपने समाज के लोगों की मदद से बेटी के सपने को साकार किया है.
विकास राणा की माउंटेनियरिंग की पढ़ाई
विकास राणा ने 2011 में जम्मू कश्मीर के जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग विंटर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में कोर्स करके पर्वतारोहण की शुरुआत की और इसके साथ इन्होंने स्कीइंग में भी देश का नाम चमकाया है.
स्कीइंग भी खेलती हैं विकास राणा