हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: विधायक कृष्ण मिड्ढा के ड्राइवर से उलझना ट्रैफिक एसएचओ को पड़ा महंगा, हुए लाइन हाजिर - जींद विधायक ड्राइवर ट्रैफिक एसएचओ

डीएसपी धर्मबीर खर्ब का कहना है कि विधायक ने एसएचओ पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद एसपी के आदेश के चलते ट्रैफिक एसएचओ को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है.

traffic sho suspended due to dispute with driver of jind mla krishna middha
विधायक कृष्ण मिड्ढा के ड्राइवर से उलझना ट्रैफिक एसएचओ को पड़ा महंगा

By

Published : Oct 30, 2020, 11:02 PM IST

जींद:हरियाणा के जींद में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे ट्रैफिक एसएचओ को स्थानीय विधायक के ड्राइवर से उलझना महंगा पड़ गया है. ड्राइवर से उलझने वाले एसएचओ को पुलिस के आला अधिकारियों ने निलंबन के आदेश जारी कर दिए है.

विधायक के ड्राइवर से उलझना ट्रैफिक एसएचओ को पड़ा महंगा, देखिए वीडियो

लाइन हाजिर हुए एसएचओ

मामले में डीएसपी धर्मबीर खर्ब का कहना है कि विधायक ने एसएचओ पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद एसपी के आदेश के चलते ट्रैफिक एसएचओ को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. हालांकि प्रथम मेडिकल परीक्षण में एसएचओ में नशे के लक्षण नहीं मिले है. एसएचओ शारीरिक जांच और वॉकिंग जांच में फिट है, लेकिन ब्लड सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. एसएचओ पर आरोप लगा है कि उन्होंने ड्राइवर के साथ दुर्व्यवहार किया है जिसकी जांच की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि मामले में अब डीएसपी साधु राम को जांच सौंपी दी है.

क्या था मामला?

एक दिन पहले बीजेपी के किसी कार्यक्रम में ट्रैफिक एसएचओ ने स्थानीय बीजेपी विद्यायक कृष्ण मिड्ढा के ड्राइवर को गाड़ी सही जगह लगाने और सीट बेल्ट को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद विधायक की और से एसएचओ के नशे में होने के आरोप लगे थे जिसके चलते उनका मैडिकल भी कराया गया था.

ये भी पढ़िए:किसानों ने बीमा हुए खराब धान का दोबारा सर्वे करने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details