हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: बेगुनाही साबित करने के लिए दे दी जान, घर के अंदर फंदे पर लटके मिले तीन शव - जींद में तीन लोगों की मौत

Jind Crime News: जींद के धनौरी गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों के फांसी के फंदे पर लटके मिलने से हड़कंप मच (Three Family Members death in jind) गया. मृतकों में पति, पत्नी तथा बेटा शामिल है. एक महीने में इस परिवार के चार सदस्य आत्महत्या कर चुके हैं.

Three Family Members death in jind
परिवार के तीन सदस्यों की लाश मिली है.

By

Published : Dec 22, 2021, 12:33 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 6:24 PM IST

जींद: जिले के धनौरी गांव में दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों की लाश फंदे पर लटकी मिली (Three People Death In Jind) है. घटना का पता चलते ही पुलिस समेत पूरा गांव सन्न है. एक महीने में एक ही परिवार के चार सदस्य आत्महत्या कर चुके हैं. मृतकों में पति, पत्नी और उसका बेटा शामिल है.

कुछ लोगों के मुताबिक सुसाइड से पहले तीनों मां- बेटा और बाप फेसबुक पर लाइव आए. इस दौरान बेटे ने फेसबुक पर कहा था कि हम हत्यारे नहीं हैं. फिलहाल मौके पर गढ़ी थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची है. शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. करीब 1 महीने पहले मृतक ओमप्रकाश के भाई बलराज ने अपने खेत में जहर पीकर आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले को इसी मौत से जोड़कर देखा जा रहा है. लोगों के मुताबिक करीब 1 महीने पहले गांव के ही व्यक्ति नन्हा का शव नहर में मिला था. नन्हा के परिजन मृतक ओमप्रकाश और उसके भाई बलराज पर हत्या का आरोप लगा रहे थे.

ये भी पढ़ें :हिसार में 5 मौत मामला: मोक्ष पाने के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, खुद भी की आत्महत्या !

गांव के कुछ लोगों का ये भी कहना है कि हत्या के आरोप और पुलिस के परेशान करने के चलते उन लोगों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. गढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिवार के तीनों सदस्य मकान में फांसी के फंदे पर लटकते पाए गए हैं. मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है. मृतकों पर पूर्व में हुई एक व्यक्ति की हत्या का संदेह था. मामले की विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-हिसार में 5 मौत का मामला: घर के मुखिया ने मोक्ष के लिए चुनी पूर्णमासी की रात, दीवार पर लिखा- 'सब सो रहे हैं, अब शांति हैं'

बता दें कि हाल ही में एक ऐसी ही घटना हरियाणा के हिसार जिले से सामने आई थी. यहां अग्रोहा गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. मृतकों में 4 के शव घर के अंदर खून से लथपथ मिले जबकि 5वें व्यक्ति का शव बरवाला रोड पर मिला था. पुलिस को मृतक के घर से मिली एक डायरी मिली थी. लोगों के मुताबिक मृतक रमेश ने मोक्ष पाने के लिए अपने पूरे परिवार की हत्या कर दी थी. इसके बाद उसने खुद सुसाइड कर लिया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 22, 2021, 6:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details