हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

VIDEO: जींद के बड़े मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के सामान पर किया हाथ साफ - मंदिर चोरी सीसीटीवी जींद

जींद के जुलाना क्षेत्र में स्थित दादी सत्ती रानी मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया. चोर मंदिर से लाखों रुपये का सामान चुराकर ले गए. चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

jind theft in temple
jind theft in temple

By

Published : Jul 3, 2021, 10:45 PM IST

जींद: जुलाना क्षेत्र के गांव लजवाना कलां में दादी सत्ती रानी मंदिर में शनिवार को चोरी हो गई. चोरों ने मंदिर में लगी दादी सत्ती रानी की मूर्ति पर चढ़ाए गए चांदी के छत्तर पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की ये पूरी वारदात मंदिर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दो चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर मंदिर में खिड़की के रास्ते प्रवेश करते हैं और मंदिर के अंदर के गेट का कुंडा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

मंदिर में चोरी करने से पहले चोरों ने दान पात्र को भी खंगाला, लेकिन जब कुछ नहीं मिला तो मंदिर में लगी मूर्ति पर चढ़ाए गए चांदी के दो बड़े छत्तर और लगभग एक दर्जन छोटे छत्तर को चुराकर फरार हो गए. चुराए गए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. बता दें कि, दस दिन पहले ही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. चोरों ने सीसीटीवी को भी तोड़ने का प्रयास किया.

जींद के बड़े मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना

ये भी पढ़ें-हरियाणा: बैंक से पेंशन लेकर घर जा रहे बुजुर्ग से हुई लूट, पूर्व रेल कर्मी है पीड़ित

मंदिर के पुजारी मिथलेश शास्त्री ने बताया कि रात को आरती के बाद मंदिर के कपाट बंद करके सोए थे, लेकिन जैसे ही सुुबह की आरती के लिए मंदिर के गेट खोले तो सारा सामान बिखरा पड़ा था. मंदिर के गेट का कुंडा भी चोरों ने उखाड़ दिया. चोर मूर्ति पर लगे चांदी के छत्तर को चोरी करके ले गए. ये मंदिर हिसार के पूर्व सांसद नवीन जिंदल का पुश्तैनी मंदिर भी है. वहीं जुलाना के थाना प्रभारी मरजीत सिंह का कहना है कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है. जल्दी ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-VIDEO: दिनदाहड़े ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट, 3 मिनट में साढ़े चार लाख लेकर रफूचक्कर हुए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details