जींद: जिले के जुलाना हलके के पोनी गांव में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. पोली गांव की ड्रेन में एक तेल का टैंकर पलट गया. जिसमें भयंकर आग लग गई. टैंकर चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. आग बुझान के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड तो पहुंची लेकिन आग पर काबू नहीं पा सकी और पानी खत्म हो गया.
जींद: ड्रेन में पलटा तेल से भरा ट्रक, टैंकर में लगी ज़बरदस्त आग - julana
जींद के जुलाना में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. तेल से भरा टैंकर गांव में बनी ड्रेन में पलट गया.
टैंकर में लगी आग
पानी खत्म होने के बाद दमकल विभाग से दूसरी गाड़ी बुलाई गई और मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया. आग को देखते हुए जींद-रोहतक नेशनल हाइवे पर वाहनों का आवाजाही रोक दी गई.