हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिना स्क्रीनिंग के जींद अपने घर पहुंचा चीन से लौटा युवक, पुलिस ने अस्पताल भेजा - बिना जांच घर पहुंचा संदिग्ध जींद

संदिग्ध युवक हाल ही में चीन से वापस आया है और वहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, ये युवक एयरपोर्ट पर बिना किसी जांच के या स्क्रीनिंग के ही बाहर निकल गया और अपने घर जींद जा पहुंचा था. जिसे अब केंद्र सरकार के निर्देश पर जांच के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया.

suspect of coronavirus reached home
बिना स्क्रीनिंग के जींद अपने घर पहुंचा चीन से लौटा युवक

By

Published : Feb 4, 2020, 6:30 PM IST

जींद: चीन में फैले करोना वायरस को लेकर दुनिया में खौफ का माहौल है. वायरस से बचाव को लेकर भारत सरकार की ओर से भी एडवाइजरी जारी की गई है. इसी के चलते हरियाणा में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है. वहीं आज जींद के नागरिक अस्पताल में एक संदिग्ध को जांच के लिए लाया गया. संदिग्ध को पुलिस अपने लेकर आई थी, क्योंकि संदिग्ध चीन से आने के बाद बिना स्क्रीनिंग के बाहर निकल गया था.

बता दें कि संदिग्ध युवक हाल ही में चीन से वापस आया है और वहां पर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है, ये युवक एयरपोर्ट पर बिना किसी जांच के या स्क्रीनिंग के ही बाहर निकल गया और अपने घर जींद जा पहुंचा था. जिसे अब केंद्र सरकार के निर्देश पर जांच के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया.

बिना स्क्रीनिंग के जींद अपने घर पहुंचा चीन से लौटा युवक

ये भी पढ़िए:कोरोनावायरस के चलते चीन से सिरसा पहुंचे 26 नागरिक, सिरसा में तीन आइसोलेशन वार्ड तैयार

सिविल सर्जन डॉक्टर जयभगवान ने बताया कि जिले में कुल 20 लोग है जो कि चीन में रह रहे थे और अब जीं आ गए हैं. सभी को जांच के लिए नागरिक अस्पताल में बुलाया गया है. जिसमें से एक को आज जुलाना से लाया गया है. युवक की जांच की जा रही है. सिविल सर्जन ने ये भी बताया कि करोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तहसील स्तर पर प्रत्येक अस्पताल में विशेष कक्षों की स्थापना की है और जिसमें तमाम तहर के प्रबंध किए गए हैं.

बिना किसी जांच के घर पहुंचा संदिग्ध
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की चपेट में भारत ना आए इसके लिए सरकार ने गुरुग्राम के मानेसर में स्पेशल वार्ड बनाया है. जो भी व्यक्ति चीन से वापस लौट रहा है. उसकी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाती है. अगर कोई लक्षण दिखाई दे तो उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाता है, लेकिन एयरपोर्ट की स्क्रीनिंग में एक बड़ी चूक सामने आई. जींद का ये व्यक्ति बिना किसी स्क्रीनिंग के ही जींद आ पहुंचा था और पिछले दो-तीन दिन से यहां रह रहा था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी खबर तक नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details