जींद:हरियाणा विधानसभ चुनाव को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा है. चुनाव में निष्पक्षता हो इसके लिए पर्यवेक्षक आईएएस मृण्मयी जोशी ने जींद में एक बैठक की.
चुनाव को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक
इस रिहर्सल में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आदित्य दहिया एवं जुलाना क्षेत्र के अतिरिक्त उपायुक्त सत्येन्द्र दुहन और जुलाना विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित जोनल मैजिस्ट्रेट, और अन्य संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया.
हरियाणा चुनाव को सफल और निष्पक्ष बनाने के लिए बैठक, देखें वीडियो निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए बैठक
सामान्य पर्यवेक्षक मृण्मयी जोशी ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया एवं 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होने चाहिए. उन्होंने कहा कि चुनाव में निष्पक्षता दिखाई देने के साथ-साथ व्यवहार में भी झलकनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पोलिंग पार्टियों को कोई कठिनाई या असुविधा का सामना न करना पडे, इसके लिए पोलिंग पार्टियां समय रहते पूर्ण रूप से ईवीएम ट्रेनिंग व अन्य तैयारियां पूरी कर लें. उन्होंने सफल चुनाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा की पोलिंग पार्टियों का मतदान करवाने में अहम योगदान होता है.
ये भी जाने- देश में सबसे बड़ा दंगा करवाने वाली कांग्रेस सोनीपत में सेक्यूलर बन रही है- शाहनवाज हुसैन