जींद: उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने उपमंडल अधिकारी और एचसीएस अधिकारियों को अनाज मंडियों में से गेहूं के उठान को समयबद्ध तरीके से करवाने के लिए अतिरिक्त शक्तियां प्रदान की है. उन्होंने सम्बंधित उपमंडल अधिकारी और अन्य एचसीएस अधिकरियों को अनाज मंडियों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. ये निर्णय इसलिए लिया गया है ताकि खराब मौसम के चलते और गेंहू उठान में लगे ठेकेदारों द्वारा लापरवाही न बरती जाए.
उपायुक्त ने अनाज मंडियों के सभी सम्बंधित एसडीएम और नोडल अधिकारियों को अतिरिक्त शक्तियां प्रदान करते हुए निर्देश दिये कि अनाज मंडियों में जाकर ये सुनिश्चित करें कि संबंधित ठेकेदार ने गेहूं का उठान कर लिया है या नहीं.
ये भी पढ़ें:हिसार में हजारों क्विंटल गेहूं बारिश में भीगा, बेबस किसान देखता रह गया
उन्होंने बताया कि यदि कोई ठेकेदार उठान कार्य में तेजी नहीं लाता है और खरीदे गए गेंहू का उठान 48 घंटे के अंदर-अंदर नहीं करता है तो उसके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और उचित कार्रवाई अमल में लाई जाए. यदि नोटिस जारी करने के 24 घंटे के अंदर-अंदर उठान कार्य नहीं होता है तो, संबंधित ठेकेदार का लाइसेंस सस्पेंड या रद्द करने करने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:गेहूं से अटी पड़ी है पानीपत अनाज मंडी, नहीं हो रहा उठान
जिला उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि उस ठेकेदार की जगह किसी अन्य ठेकेदार/ट्रांपोर्टर अथवा ऐजेंसी को उसी रेट में या उससे कम रेट पर उठान के कार्य का ठेका देने की शक्तियां भी संबंधित नोडल अधिकारी को दी गई है.
उन्होंने गेहूं उठान में लगे सभी संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए कि वो खराब मौसम के मध्यनजर उठान के कार्य में तेजी लाएं जिससे अनाज मंडियों में रखे गेहूं का उठान जल्द से जल्द हो सके और वहां रखे गेहूं को भीगने से बचाकर एजेंसियों द्वारा खरीदा गया गेहूं साफ और स्वच्छ रह सके.