जींद:मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद पहुंचे और राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति ए और बी वर्गीकरण शैक्षणिक संस्थानों में वर्गीकरण लागू करने की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की.
जींद वासियों को सीएम की 'मनोहर' सौगात, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं... - अनुसूचित जाति
जिले में सीएम मनोहर लाल कबीर जयंती समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को सौगात देते हुए कई घोषणाएं की.
सीएम मनोहर लाल
सरकार की तरफ से रेलवे का टिकट होगा मुफ्त
इतना ही नहीं एक जुलाई 2019 से अनुसूचित जाति के लोगों को संत कबीर दास और संत रविदास की जन्मस्थली वाराणासी और महर्षि वाल्मिकी की जन्मस्थली अमृतसर के भ्रमण हेतु रेलवे की सेकेंड क्लास की टिकट सरकार की ओर से देने की घोषणा भी की.
कबीर दास छात्रावास के लिए 35 लाख रुपए की घोषणा
वहीं इस मौके पर संत कबीर दास छात्रावास जींद के लिए 35 लाख अपने स्वैच्छिक कोटे से देने की भी घोषणा की.