हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: प्रशासन के विरोध में व्यापारियों ने लिया दुकानें खोलने का फैसला - haryana news in hindi

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों में बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं. जिसके विरोध में जींद व्यापार मंडल ने सोमवार और मंगलवार को दुकानें खोलने का फैसला लिया है.

जींद
प्रशासन के विरोध में व्यापारियों ने लिया दुकानें खोलने का फैसला

By

Published : Aug 30, 2020, 8:51 AM IST

Updated : Aug 30, 2020, 9:06 AM IST

जींद: जिले में कोरोना के चलते प्रशासन द्वारा सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने के फैसला लिया गया है. जिसके विरोध में व्यापारियों के दो मुख्य संगठनों में से एक जींद व्यापार मंडल ने सोमवार और मंगलवार को दुकानें खोलने का फैसला लिया है.

दूसरी ओर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल इस बारे में कोई भी फैसला नहीं ले सका है. हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल की मीटिंग में दुकानें बंद करने को लेकर व्यापारियों के बीच विवाद तक हो गया.

प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोमवार और मंगलवार को शहरी क्षेत्रों में बाजार बंद करने के आदेश दिए हैं. इसको लेकर शनिवार देर रात तक हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने सेठों वाली धर्मशाला में जींद व्यापार मंडल ने तांगा चौक पर मीटिंग की है.

प्रशासन के विरोध में व्यापारियों ने लिया दुकानें खोलने का फैसला, देखें वीडियो

जींद व्यापार मंडल ने फैसला लिया कि सरकार के विरोध में सोमवार और मंगलवार को बाजार खोला जाएगा. हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजकुमार गोयल ने बताया कि जींद के व्यापारी सोमवार और मंगलवार के लॉकडाउन के विरोध में रविवार को मीटिंग कर फैसला लेंगे.

'सोमवार और मंगलवार को खोली जाएंगी दुकानें'

दूसरे संगठन जींद व्यापार मंडल के सदस्य सुनील वशिष्ठ ने कहा कि शनिवार और रविवार को ग्राहक वैसे ही नहीं होते और सोमवार और मंगलवार को सरकार ने बाजार बंद करवा दिया हैं. ऐसे में व्यापारियों के पास बुधवार, वीरवार और शुक्रवार तीन दिन ही व्यापार करने के लिए बचे.

इन तीन दिनों में दुकानों पर भीड़ भी ज्यादा रहेगी, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा. ऐसे में ये सरकार का तुगलकी फरमान है, जिसको हम नहीं मानते. आम दिनों की तरह सोमवार और मंगलवार को भी दुकानें खोली जाएंगी.

ये भी पढ़ें-'मुख्यमंत्री खुद तो मेदांता में इलाज करवा रहे हैं, लेकिन जनता को सरकारी अस्पतालों के भरोसे छोड़ रखा है'

Last Updated : Aug 30, 2020, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details