हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद-रोहतक रोड की हालत जर्जर, व्यापारी 5 नवंबर को करेंगे अनोखा प्रदर्शन - jind news

रोहतक रोड की जर्जर हालत को देखते हुए फर्नीचर एसोसिएशन और जींद विकास संगठन ने अब अनोखा प्रदर्शन का मन बनाया है. 5 नवंबर को रोहतक रोड पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है.

jind rohtak road
jind rohtak road

By

Published : Nov 3, 2020, 7:45 PM IST

जींद:सड़क की दुर्दशा के चलते फर्नीचर एसोसिएशन और जींद विकास संगठन के आह्वान पर 5 नवंबर को रोहतक रोड पूरी तरह से बंद रखने का फैसला लिया गया है. यहां के दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके अनोखा प्रदर्शन करेंगे, जो रोहतक रोड बाईपास से चलकर चौधरी देवीलाल चौक तक पहुंचेगा.

रोहतक रोड की हालत जर्जर, व्यापारी 5 नवंबर को करेंगे अनोखा प्रदर्शन

संगठन के अनुसार इस प्रदर्शन में आगे-आगे जींद प्रशासन रूपी कुम्भकर्णी वाहन पर लेटा हुआ जोर-जोर से खर्राटे भरता नजर आएगा, जो वाहन पर लगे एसी की हवा ले रहा होगा. वाहन के पीछे-पीछे बैंड-बाजे और ढोल वाले चलेंगे जो बंद कमरे में एसी की हवा में सो रहे कुम्भकर्णी प्रशासन को जगाने को काम करेंगे.

ये भी पढे़ं-डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा चरखी दादरी का इकलौता सरकारी अस्पताल, ट्रेनी डॉक्टर दे रहे दवा

वहीं स्थानीय दुकानदारों ने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए चौधरी देवीलाल चौक से रोहतक रोड बाईपास तक शोप-टू-शोप जाकर संपर्क अभियान चलाया. यहां के दुकानदारों ने कहा कि वो इस रोड की दुर्दशा से बहुत ज्यादा दुखी हो चुके हैं.

जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने बताया कि पिछले कई साल से ये रोड बदहाल है. जींद से दिल्ली को जाने वाला डेढ़ किलोमीटर का ये रोड अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. कई जगह से मिट्टी धंस चुकी है. हर रोज यहां हादसे हो रहे हैं. कई लोगों की मौत तक हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details