हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में धारा 144 बेअसर, सड़कों पर दिखी लोगों की भीड़

पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है, साथ ही पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. बावजूद इसके जींद में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है. पढ़िए पूरी खबर...

जींद में धारा 144 बेअसर
जींद में धारा 144 बेअसर

By

Published : Mar 23, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 5:44 PM IST

जींद:कोरोना वायरस के बाद जींद में लगाई गई धारा 144 का असर नहीं दिखाई दे रहा है. आम दिनों की तरह ही लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. बाजारों में, दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है, सरकार और प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है बावजूद इसके भी लोगों में इस महामारी को लेकर कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है.

जींद में धारा 144 बेअसर

वहीं रोडवेज प्रबंधन की तरफ से भी बसों को बंद किया गया है और लोकल रूटों पर भी लोगों की संख्या के हिसाब से बसें इक्का-दुक्का चलाई जा रही हैं. शहर की सब्जी मंडी में भी लोगों की भीड़ जमा है. लोग को डर सता रहा है कि सब्जियों का स्टॉक खत्म हो जाएगा, लेकिन सब्जी मंडी के प्रधान का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. पीछे से लगातार स्टॉक आ रहा है हमारे पास खपत से ज्यादा माल है, ना ही कोई रेट में बदलाव आए हैं.

ये भी पढ़िए:कोरोना वायरस: सोनीपत में लॉकडाउन का असर, पुलिस दिख रही चौकस

वहीं सरकार की तरफ से सभी जिलों को लॉकडाउन करने के आदेश दिए गए हैं और धारा 144 के जरिए लोगों की इकट्ठा होने की संख्या भी अब 20 से घटाकर पांच कर दी गई है, लेकिन इसका असर जींद में नहीं देखने को मिल रहा है.

31 मार्च तक हरियाणा लॉकडाउन

प्रदेश में कोरोना के बढ़ रहे मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. पहले कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद अब पूरे प्रदेश को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. वहीं पीजीआई रोहतक और पीजीआई खानपुर कलां में दो कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए दो लैब अधिकृत किए गए हैं. इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज भी हरियाणा सरकार की ओर से कराने का ऐलान किया गया है. साथ ही कोरोना से मौत पर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता राशि भी दी जाएगी.

Last Updated : Mar 23, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details