जींद: हरियाणा के जींद में शनिवार, 9 दिसंबर को सर्वखाप पंचायत मंच जिला जींद की ओर से एक महापंचायत बुलाई गई. इस महापंचायत में 23 खापों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस महापंचायत में थुआ खाप पंचायत के महासचिव सोमनाथ शर्मा ने की. इस महापंचायत में हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा किसानों के विरोध में की गई टिप्पणी का कड़ा विरोध किया गया. इस महापंचायत में जेपी दलाल के बयान की निंदा की गई. इसके साथ ही इस बैठक में लिव इन रिलेशनशिप पर चर्चा हुई.
लिव इन रिलेशनशिप के विरोध में खाप पंचायत: सर्वखाप महापंचायत में लिव इन रिलेशनशिप कानून पर भी चर्चा हुई. सर्वखाप का मनना है कि लिव इन रिलेशनशिप समाज के हित में नहीं है. इससे समाज विघटन की ओर जा रहा है. लिव इन रिलेशनशिप के चलते रोज कहीं ना कहीं परिवार टूट रहे हैं. खाप पंचायतों का कहना है कि सरकार चुप रह कर तमाशा देख रही है. इसके चलते आने वाली नस्लों पर भी इसका प्रभाव पड़ने वाला है. इसके विरोध में सर्वखाप 13 दिसंबर को जींद जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपने की तैयारी जा रही है. खापों का कहना है कि ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाएगी इस कानून को शीतकालीन सत्र में रद्द किया जाए ताकि परिवारों को टूटने से बचाया जा सके.