हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी छोरे ने छोटे से गांव से तय किया बॉलीवुड तक का सफर, अब पहलवानों की जिंदगी पर बना रहे अखाड़ा वेब सीरीज़ - Rocky Mental movie Writer Sanjay Saini

हरियाणा के जींद के बिरौली गांव (Baroli Village Of Jind) के रहने वाले संजय सैनी इन दिनों अपनी एक वेबसीरीज को लेकर काफी चर्चा में है. दरअसल उन्होंने अखाड़ा नाम से एक वेबसीरीज बनाई है जो पलवानो और उनके संघर्ष पर आधारित है.

Writer Sanjay Saini
हरियाणवी छोरे ने छोटे से गांव से तय किया बॉलीवुड तक का सफर, अब पहलवानों की जिंदगी पर बना रहे अखाड़ा वेब सीरीज़

By

Published : May 29, 2022, 9:47 PM IST

जींद:पहलवानों की जिंदगी पर बनाई गई अखाड़ा वेब सीरीज (Akhada Webseries) की शूटिंग पूरी हो चुकी है. ये वेबसीरीज स्टेज ऐप पर रिलीज होने वाली है. इस वेबसीरीज को रॉकी मेंटल मूवी से चर्चा में आए लेखक संजय सैनी ने बनाई है. उनका कहना है कि इसमें हरियाणा के पहलवानों की जिंदगी और उनके संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है.

संजय सैनी ने बताया कि जब भी कोई खेल प्रतियोगिता होती है तो हरियाणा के पहलवानों का दबदबा हमेशा देखने को मिला है. इस सीरीज में उनकी जिंदगी के हर पहलू को दिखाया गया है.अखाड़ा नाम सुनते ही गांव देहात मन में आ जाता है और गांव के हर बच्चे की शुरवात अखाड़ा से होकर गुजरती है. अखाड़ा हरियाणा के पहलवानों की जिंदगी के साथ साथ तमाम पहलुओं को समेटे हुए है.

संजय सैनी हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं.

कॉलेज के दिनों से लिख रहे कहानियां- संजय सैनी जींद जिले के बिरौली गांव के रहने वाले हैं. हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर बॉलीवुड तय करने के पीछे की वजह बताते हुए संजय ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत कॉलेज के दिनों से हुई. दरअसल उन दिनों वे कहानियां लिखा करते थे. एमएससी की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने रॉकी मेंटल की कहानी (Rocky Mental movie Writer Sanjay Saini) लिखी. सौभाग्यवश इसे सेलेक्ट कर लिया गया. इसके बाद उन्हें लगा कि राइटिंग में करियर बनाना चाहिए. फिर उन्होंने इस राइंटिंग के फील्ड में ही अपने करियर को आगे बढ़ाने का फैसला किया. उनका कहना है कि हाल ही में उनके कुछ प्रोजेक्ट बड़े प्रोडक्शन हाउस से आने वाले हैं.

अखाड़ा वेबसीरीज स्टेज ऐप पर रिलीज होने वाली है.

आज भी अमेजन पर छाई हुई है रॉकी मेंटल मूवी- संजय सैनी ने मनोविज्ञान और शारीरिक विकास का मजबूत संबंध बताते हुए कहा खेल में हर दौर आता है जिसमें हार और जीत लगी रहती है. इस वजह से खेल शरीर के साथ- साथ हार और जीत सहन करने की शक्ति भी प्रदान करते हैं उनकी फिल्म रॉकी मेंटल भी खेल पर ही आधारित थी. इस फिल्म ने पंजाब में अच्छी- खासी लोकप्रियता बटोरी थी. पंजाब के सुपर स्टार प्रमिश वर्मा स्टारर रॉकी मेंटल यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर आज भी छाई हुई है. अखाड़ा को लेकर संजय का कहना है कि काफी समय तक हरियाणा के विभिन्न गांवों और छोटे कस्बों में इस पर शोध करके कुश्ती पर ये वेब सिरीज लिखी है जो रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है. आने वाले जून महीने में इसको लॉन्च किया जा सकता है हालांकि तारीख अभी तक फाइनल नहीं है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details