जींद: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने खेल मंत्री का पुतला फूंका. इस दौरान महिलाओं ने थाली बजा कर रोष व्यक्त किया.
गुरुवार को पहले प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय के पास क्रमिक अनशन पर बैठे. इस दौरान शिक्षक संघ के राज्य उप-प्रधान वजीर गांगोली प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाए कि वो अध्यापकों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार करना बंद करें. सरकार की मंशा पीटीआई अध्यापकों का रोजगार बचाने की नहीं लग रही है. राजनीतिक द्वेष की भावना से अध्यापकों को बलि का बकरा बनाया गया है. पीटीआई अध्यापकों ने धरना स्थल पर पुतला फूंका.