जींद: सोशल मीडिया की लोकप्रियता और इसकी ताकत से आज हर कोई वाकिफ है. जींद में एक समस्या का समाधान जो पिछले दो दशकों में नहीं हो पाया था. उसका सोशल मीडिया की वजह से 24 घंटे के भीतर ही समाधान हो गया.
बता दें कि जिले के बधाना गांव में करीब दो दशक से एक रास्ते के बीचों-बीच बिजली के खंभे लगे हुए थे और अब लगभग एक साल पहले उस कच्चे रास्ते पर मार्केटिंग बोर्ड द्वारा रोड बना दिया गया था, लेकिन बिजली के खंभे जस के तस खड़े रहकर ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बने रहे.