जींद:जींद से गोहाना नेशनल हाईवे 352ए का निर्माण पिछले लंबे समय से चल रहा है. इस हाईवे को फोरलेन बनाया जा रहा है. जिसके लिए जींद शहर के आउटर पर पिंडारा गांव के पास रेलवे लाइन पर आरओबी बनाया जा रहा है. पिछले 10 महीने से भी ज्यादा समय से इस पुल को बनाने का काम जारी है.
ये हाईवे और पुल यहां के स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए बनाया जा रहा है लेकिन अब ये पुल पिंडारा और अन्य गांव के लोगों के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है. इसके साथ ही साथ जींद से गोहाना सफर करने वाले यात्रियों के लिए भी ये रोड जी का जंजाल बन गया है. इस हाइवे और पुल का निर्माण शुरू करने से पहले ठेकेदार की तरफ से कोई भी अल्टरनेटिव रास्ता या कहें तो सर्विस रोड नहीं बनाया गया है. जिसकी वजह से आम लोगों को कापी परेशानी आ रही है.
- प्रशासन की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी
- लोगों को अपनी मंजिल तक पहंचने में गांव-गांव घूमना पड़ता है.
- 45 किलोमीटर का रास्ता हुआ 76 किलोमीटर
- रोडवेज बस ने किराया 40 से बढ़ाकर किया 64 रुपये
- बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है.
- समय और पैसे दोनों का हो रहा नुकसान
- बारिश होती ही सड़क पर भर जाती है कीचड़
- गांव पिंडारा में आने-जाने के लिए नहीं कोई रास्ता