जींद/नूंह/भिवानी/झज्जर: हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई जिलों में सड़क हादसों की खबर आई. भिवानी जिले में कोहरे की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि झज्जर में दर्जनभर स्कूली बच्चों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है.
भिवानी में सड़क हादसा: भिवानी में कोहरे की वजह से सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में महिला की मौत हो गई. खबर है कि तोशाम में एक निजी स्कूल की अध्यापिका शीतल रोजाना की तरह ऑटो में बैठकर स्कूल जा रही थी. तोशाम बाईपास पर कोहरे की वजह से ऑटो का संतुलन बिगड़ गया. जिसकी वजह से अचानक ऑटो पलट गया. इस हादसे में शीतल नाम की महिला की मौत हो गई. 24 वर्षीय शीतल तोशाम की रहने वाली थी. गांव पटौदी कलां में उसकी शादी हुई थी. शीतल निजी स्कूल गांव गारपुरा में अध्यापिका थी. वो अपने पिता के घर तोशाम आई हुई थी. शीतल की एक डेढ़ वर्षीय पुत्री भी है. पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ठंड से मजदूर की मौत: भिवानी में ठंड के प्रकोप से मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान भिवानी के हनुमान गेट निवासी राजकुमार के रूप में हुई है. जांच अधिकारी ने बताया कि भिवानी के हनुमान गेट निवासी राजकुमार दुकान के आगे मृत अवस्था में पाया गया. जिसकी ठंड लगने से मौत हो गई. मृतक राजकुमार को भिवानी के चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
झज्जर में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त: झज्जर में कोहरे की वजह से स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में आधा दर्जन स्कूली बच्चों को चोट आई है. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हादसा रायपुर गांव के पास घटित हुआ. बताया जा रहा है कि झज्जर के ग्रीन फील्ड स्कूल की मिनी बस झज्जर आ रही थी. बस में चार दर्जन बच्चे सवार थे. कोहरे की वजह से रास्ते में पहले से ही सड़क हादसा हो रखा था. अचानक से बस ड्राइवर को रोड बंद दिखाई दिया. ड्राइवर ने बस को बचाने के लिए बस को मोड़ दिया. इसी के चलते बस पास में खड़े ट्रक से जा टकराई. गनीमत ये रही कि बस में सवार बच्चों को गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि बस चालक हादसे में गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है.
जींद में नहर में डूबी कार: जींद जिले में भी कोहरे का कहर देखने को मिला. यहां कोहरे की वजह से कार सफीदों की हांसी-बुटाना ब्रांच नहर में उतर गई. गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर को आसपास स्थित लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया. कार को जेसीबी की मदद से नहर से बाहर निकाला गया. सफीदों के रहने वाले कार ड्राइवर सेवा सिंह ने बताया कि वो रोजाना की तरह पानीपत जा रहा था. जब वो पानीपत रोड स्थित चीमा ढाबा के पास पहुंचा तो कोहरा ज्यादा होने की वजह से उसे कुछ नहीं दिखाई दिया. जिसकी वजह से उसकी कार हांसी-बुटाना नहर में उतर गई. कार के पानी में जाने की आवाज सुनकर और ड्राइवर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसे कार से निकाला.