जींद:रविवार को हरियाणा कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला जिले के खटकड़ टोल प्लाजा पर किसानों को समर्थन देने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आंदोलन में हो रही किसानों की मौत पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
सुरजेवाला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के लिए शोक प्रकट करने का समय तो है लेकिन किसान आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के लिए दो शब्द बोलने का भी समय नहीं है.
कितनी और किसानों के खून की होली खेलेगी बीजेपी: सुरजेवाला कितनी और किसानों के खून की होली खेलेगी बीजेपी: सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि इस किसान आंदोलन में 57 से ज्यादा किसान अपनी जान गवां चुकें हैं लेकिन मोदी सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि अब ये लड़ाई कांग्रेस बनाम बीजेपी नहीं हैं, ना ही किसान बनाम बीजेपी है, बल्कि ये लड़ाई अब देश बनाम बीजेपी हो चुकी है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसानों और सरकार के बीच होने वाली अगली बैठक में कोई लंबी चौड़ी बातचीत नहीं होनी चाहिए और सरकार को कृषि कानून रद्द कर किसानों के हित में फैसला लेना चाहिए. सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी कितने और किसानों के खून की होली खेलेगी, ये सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के साथ धोखा कर रही है.
ये भी पढ़िए:सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत
सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी चंद पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ये काले कानून लेकर आई है. बीजेपी ने ना किसी किसान संगठन से राय ली और ना किसी कृषि विशेषज्ञ से राय ली. बस एक बंध कमरे में ये कानून बनाकर देश के अन्नदाता पर लागू कर दिए.